आम आदमी की रसोई में महंगाई की मार, घरेलू गैस में हुई 50 रूपए की बढोत्तरी

बुधवार को घरेलू गैस LPG सिलेंडर में 50 रूपए का इजाफा किया गया. बता दें कि पिछले एक साल में घरेलू गैस सिलिंडर के दामों में 200 से अधिक रूपए का इजाफा हो चुका है. बीते वर्ष घरेलू LPG सिलिंडर का मूल्य 834 रूपए था, जो की आज 1053 रूपए हो गयी है. इससे पहले 19 मई 2022 को भी 4 रूपए का इजाफा किया गया था.

आम जनता के लिए महंगाई दिन प्रतिदिन आफत बनती जा रही है. एक बार फिर आम आदमी की रसोई में महंगाई ने उसकी जेब पर प्रहार कर दिया है. आज से घरेलु गैस के दामों में 50 रूपए की बढ़ोतरी की गयी है. मूल्य में हुए इस इजाफे के बाद दिल्ली में 14 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर का दाम अब 1053 रूपए हो गया है. वही कमर्शियल कैलेंडर 8.50 रूपए की कटौती की गयी है.

बुधवार को घरेलू गैस LPG सिलेंडर में 50 रूपए का इजाफा किया गया. बता दें कि पिछले एक साल में घरेलू गैस सिलिंडर के दामों में 200 से अधिक रूपए का इजाफा हो चुका है. बीते वर्ष घरेलू LPG सिलिंडर का मूल्य 834 रूपए था, जो की आज 1053 रूपए हो गयी है. इससे पहले 19 मई 2022 को भी 4 रूपए का इजाफा किया गया था.

देखें आपके शहर में क्या है घरेलू गैस के दाम
दिल्ली- 1053 रुपये
कोलकाता-1079 रुपये
मुंबई-1052.50 रुपये
चेन्नई-1068.50 रुपये

कमर्शियल LPG गैस के दामों में एक बार फिर 8. 50 की कटौती की गयी है. जिसके बाद 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर का दाम अब दिल्ली में 2012.50 रूपए हो गए हैं. बता दें कि कमर्शियल सिलेंडर के दामों में ये 6 दिन में दूसरी बार कमी आयी है. इससे पहले 1 जुलाई को 198 रूपए काम किये गए थे.

ये है कमर्शियल सिलेंडर के नए दाम

दिल्ली- 2012.50 रुपये
कोलकाता-2132 रुपये
मुंबई-1975.50 रुपये
चेन्नई-2177.50 रुपये

Related Articles

Back to top button