
आईपीएल 2023 का तीसरा और आज का दूसरा मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली के बीच हो रहा है। लखनऊ में आज पहली बार आईपीएल का मैच होगा जिसको लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इकाना स्टेडियम के बाहर टिकट खरीदने के लिए क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है।
यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे प्रारंभ होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज आइपीएल 2023 के अपने मैच की शुरुआत करेंगे। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों की नजर पहला मैच जीतकर शानदार शुरूआत करने पर है। लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल तो दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर हैं।
लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेइंग 11: केएल राहुल (सी), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), आयुष बडोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान.
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11: डेविड वार्नर (c), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, रिले रोसौव, सरफराज खान (w), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार.