IPL 2023: 80 लाख की पड़ी अर्शदीप की दो गेंदें, BCCI को हुआ भारी नुकसान

पंजाब के तूफान अर्शदीप सिंह ने अपनी आखिरी ओवर में मिडल-स्टंप के दो टुकड़े कर दिए। LED लाइट वाले इस स्टंप का एक सेट करीब 40 लाख रुपये का आता है। स्टंप के दो बार टूटने के कारण आईपीएल को करीब 80 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।

मुंबई इंडियन्स की पारी का 18वां ओवर जीत और हार के बीच महज़ 40 रनों का फासला और इस फासले को मिटाने में लगे सूर्यकुमार यादव। स्टेडियम में मौजूद हर एक लोग यही सोच रहे थे कि लंबे समय के बाद पुरानी रंगत में दिख रहे सूर्यकूमार यादव इस मैच को मुंबई की झोली में डाल देंगे। मुंबई के प्लेयर जश्न की तैयारियां कर रहे थे,उनके साथ अपना 50वां जन्मदिन मनाने जा रहे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी उत्साह मे थे,लेकिन इन तमाम उम्मीदों और जश्न के बीच आ गए पंजाब के तूफार कहे जाने वाले अर्शदीप सिंह। अर्शदीप ने अपने तीसरे ओवर में सूर्यकुमार यादव की 57 रनों की पारी का अंत किया और मुंबई इंडियन्स के प्लेयर के चेहरों पर शिकन ले आए।

पंजाब के तूफान अर्शदीप सिंह ने अपनी आखिरी ओवर में मिडल-स्टंप के दो टुकड़े कर दिए। LED लाइट वाले इस स्टंप का एक सेट करीब 40 लाख रुपये का आता है। स्टंप के दो बार टूटने के कारण आईपीएल को करीब 80 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। अर्शदीप की हैट्रिक गेंद जोफ्रा आर्चर को वाइड यॉर्कर थी। उन्होंने आखिरी ओवर में सिर्फ दो रन दिए और पंजाब को जीत दिला दी। एक वक्त पर लग रहा था कि मैच पंजाब के हाथ से निकल गया है।

पंजाब के कप्तान सैम करन ने अर्शदीप को अंतिम ओवर में दोबारा गेंदबाजी करने का मौका दिया और इस बार वो पहले से ज़्यादा खतरनाक साबित हुए। अर्शदीप की तेज गेंदबाजी के आगे आईपीएल को करीब 80 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा और साथ ही सूर्या, रोहित और ग्रीन की पारियां नाकाम रही।

पंजाब किंग्स ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को 13 रनों से हरा दिया। जब की एक समय लग रहा था कि 215 रनों का पीछा कर रही मुंबई इंडियन्स मैच को आसानी से अपने पक्ष में कर लेगी लेकिन पंजाब के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने अपनी खतरनाक और ग़ज़ब की गेंदबाज़ी की बदौलत मुंबई इंडियन्स के प्लेयर के चेहरों पर शिकन ले आए।

अर्शदीप ने अपने चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिए, चार विकेट में से आखरी दो विकेट उन्होंने मैच के आखिरी ओवर में लिए। मुंबई की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 6 विकेट पर 201 रन ही बना सकी और सूर्यकुमार की बेहतरीन पारी काम ना आई अर्शदीप के सामने, मुंबई के सूर्यकुमार यादव ने अपनी फॉर्म में वापसी की और ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया। सूर्यकुमार 26 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। सूर्यकुमार को अर्शदीप सिंह ने आउट किया।

कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार की इस पारी ने मुंबई इंडियंस के खेमे में कुक्ष देर के लिए राहत की सांस ज़रूर दी होगी पर फिर अर्शदीप का कहर छा गया । 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का स्कोर जब आठ रन था तब ईशान किशन आउट हो गए। ईशान किशन 1 रन बना कर अर्शदीप की गेद पर आउट हो गए। इसके बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और कैमरून ग्रीन ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने ना केवल विकेट बचाया बल्कि तेज़ी से रन भी बटोरे,रोहित और ग्रीन के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 गेदों में 76 रनों की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा 27 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ग्रीन और सूर्यकुमार यादव के बीच तीसरे विकेट के लिए 36 गेंदों में 75 रनों की साझेदारी हुई, ग्रीन ने कुल 43 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने पंजाब किंग्स ने 214 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। पंजाब के कप्तान सैम करन (29 गेंदों पर 55 रन) और हरप्रीत भाटिया (28 गेंदों में 41 रन) शानदार पारियां खेलीं। सैम और भाटिया ने पांचवे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की और टीम को मज़बूत स्कोर की तरफ खड़ा किया। इसके अलावा पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 26 रन, अथर्व तायडे ने 29 रनों की पारी खेली और फिर आखिर में बल्लेबाज़ी करने आए जितेश शर्मा ने भी 7गेंदों में 25 रन बनाए। मुंबई की तरफ से पियूष चावला ने दो विकेट चटकाए, वहीं अर्जुन तेंदुलकर के एक ही ओवर में 31 रन भी बने।

Related Articles

Back to top button