इजरायली हमले की आशंका के चलते ईरान ने बंद किया अपना एयर स्पेस, भारत सरकार ने भी जारी की एडवाइजरी

इजरायली के द्वारा हमले की आशंका देखते हुए ईरान ने अपना एयर स्पेस कल यानी गुरुवार की शाम 5 बजे तक ईरानी एयर स्पेस बंद कर दिया है। ईरान में मौजूद भारतीयों के लिए भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी। इस एडवाइजरी में भारतीयों को ईरान यात्रा न करने की सलाह दी गई और ईरान में मौजूद भारतीय दूतावास के संपर्क रहने को कहा गया।

इजराइल और ईरान के बीच छिड़ी इस जंग ने दुनियाभर का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार ईरान ने हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत का बदला लिया है। इजरायली के द्वारा हमले की आशंका देखते हुए ईरान ने अपना एयर स्पेस कल यानी गुरुवार की शाम 5 बजे तक ईरानी एयर स्पेस बंद कर दिया है। ईरान में मौजूद भारतीयों के लिए भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी। इस एडवाइजरी में भारतीयों को ईरान यात्रा न करने की सलाह दी गई और ईरान में मौजूद भारतीय दूतावास के संपर्क रहने को कहा गया।

मंगलवार की देर रात ईरान ने इजरायल पर करीब 200 से ज्यादा मिसाइलें दागी। देखते ही देखते पूरे सोशल मीडिया पर ईरानी हमले वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में तबाही का मंजर साफ़ नजर आ रहा है। जिसे देख कर किसी की भी रूह कांप जाए। वीडियो में देखा जा सकता है कि इजरायल के तेल अवीव और दूसरे इलाकों में बरसात की तरह मिसाइलें गिर रही है।

हमले पर दोनों देशों का अलग अलग दावा

हमले को लेकर ईरानी मीडिया ने बयान जारी करते हुए दावा किया कि उनकी मिसाइलें एकदम सटीक निशाने पर लगी हैं। बता दें, ईरानी सूत्रों ने दावा किया है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब इजरायल पर किसी देश ने हमले के लिए हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया और ज्यादातर मिसाइलें एकदम सटीक निशानें पर लगीं हैं। वहीं,इजारयली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने इस पूरे मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि हम ईरान की ये गलती माफ़ी के लायक नहीं है। ऐसे में अब या तो ईरान रहेगा या इजरायल रहेगा, ईरान को अपने इस हमले के भयानक परिणाम भुगतने होंगे।

खैर चलिए जानते हैं इजरायल को इस हमले में कितना नुकसान हुआ है?

ईरान के तरफ से किया गया यह हमला बहुत ही स्ट्रैटेजिक था। इस हमले में इजरायल के तीन मिलिट्री बेस Nevatim, Hatzerim और Tel Nof को निशाना बनाया गया था। ईरानी दावे के तहत नेवातिम एयरबेस पर खड़े कम से कम 20, F-35 फाइटर जेट्स को नष्ट हुए है। जिसके चलते वहां के एयरवेज अब ऑपरेटिंग हालत में नहीं है।

हालांकि इजरायल की तरफ से इस पर किसी भी तरह का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। न ही इसकी आधिकारिक पुष्टि की गई है। इजरायली सेना के तरफ से जारी एक बयान के अनुसार ईरान की ओर से दागी गई मिसाइलों में से अधिकतर को इंटरसेप्ट किया गया है। जिसके चलते उसको जमीनी स्तर पर कुछ ज्यादा नुक्सान नहीं हुआ है।

बता दें, इजरायल पर ईरान के तरफ से ऐसा हमला पहली बार नहीं किया गया है। इससे पहले अप्रैल में भी ईरान के तरफ से सैकड़ों मिसाइल और धीमी गति वाले ड्रोन से इजरायल पर हमला किया गया था।

Related Articles

Back to top button