Iran Israel news: थोपे गए शांति प्रस्ताव नहीं मानेंगे, ईरान के रक्षा मंत्री की अमेरिका को चेतावनी

ईरान और इज़रायल के बीच चल रहे संघर्ष में बड़ा मोड़ आया है। सीज़फायर के ऐलान के बाद ईरान

ईरान और इज़रायल के बीच चल रहे संघर्ष में बड़ा मोड़ आया है। सीज़फायर के ऐलान के बाद ईरान ने औपचारिक रूप से सीज़फायर की पुष्टि की, लेकिन साथ ही यह भी साफ कर दिया कि थोपे गए शांति प्रस्ताव उसे बिलकुल स्वीकार नहीं हैं। ईरान के रक्षा मंत्री ने रूसी रक्षा मंत्री से बातचीत की और दावा किया कि रूस सरकार उनके साथ खड़ी है। जवाब में रूसी रक्षा मंत्री ने भी ईरान का समर्थन दोहराया। इज़रायल पर किए गए आखिरी मिसाइल हमले के बाद ईरान ने सीज़फायर की घोषणा की। तेल अवीव और अन्य इलाकों में हुई भारी तबाही के बाद यह फैसला आया है। फिलहाल क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।

पहले से ज्यादा खतरनाक था हमला

हमले की ताज़ा खेप पहले से कहीं ज़्यादा शक्तिशाली थी

इज़रायल के सैन्य और नागरिक इलाकों में भारी क्षति की खबरें

कई इलाकों में संचार और विद्युत सेवाएं ठप

ये हमला उस समय हुआ जो यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब पूरी दुनिया सीज़फायर को लेकर राहत महसूस कर रही थी लेकिन ईरान ने आखिरी वार में झकझोर दिया।

Related Articles

Back to top button