
उत्तर प्रदेश की जाजमऊ विधानसभा से विधायक इरफ़ान सोलंकी और उनके भाई रिजवान अक्सर ही विवादों में घिरे रहते हैं। एक बार फिर एक महिला ने उन पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। एक जमीनी विवाद के चलते पीड़ित महिला का कहना हैं कि विधायक के भाई रिजवान सोलंकी ने उनका ट्टर और छप्पर जला दिया हैं।
मामले के गंभीर होने पर जब पुलिस विधायक के घर पहुंची तो वे घर नहीं मिले। बुधवार को सपा विधायक लखनऊ के पार्टी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने पत्रकार से बात करते हुए कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। उन्हें जानबूझ कर साजिश के तहत फसाया जा रहा है। जो महिला आरोप लगा रही है वो आरोप पूरी तरह से गलत हैं।
आगे उन्होंने कहा कि कानपुर कमिश्नर इस पूरे मामले की जांच करवा लें अगर मैं दोषी हूँ तब जो कार्यवाई करनी है करे। और साथ ही उस महिला से भी प्लाट के पेपर देखें। उसके पास कोई पेपर नहीं हैं। पुलिस मेरे घर मे परिवार के लोगो के साथ बतमीजी कर रही है। मैं डीजीपी से मुलाकात करूँगा न्याय की मांग करूँगा।
बतादें कि जिस महिला ने सपा विधायक और उसके भाई पर ये आरोप लगाए हैं, उसका कहना हैं कि वो अपने परिवार के साथ प्लाट में एक छप्पर दाल कर रहती है। प्लाट का फैसला अभी तक न्यायालय में हैं। कोर्ट का फैसला आने से पहले विधायक के भाई ने मेरे ट्टर और छप्पर को जला दिया हैं। जिससे हमारी सारी गृहस्थी धू-धू कर जलकर खाक हो गई।