
सीआईएससीई (CISCE) ने आज इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं का परिक्षा परिणाम जारी कर दिया है। सीआईएससीई ने आज शाम पांच बजे ऑनलाइन मोड में परिक्षा परिणान जारी कर दिया है। इस साल आईएससी परीक्षा में कुल 99.38 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। इस परीक्षा में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.52 फीसदी तो लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.26 फीसदी रहा है।
आईएससी कक्षा 12वीं के सेमेस्टर-2 के रिजल्ट में 18 उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया रैंकिंग में पहले स्थान पर जगह बनाई है। ऑल इंडिया रैंकिंग पास प्रतिशत 99.38 फीसदी रहा है। लखनऊ के CMS के 4 बच्चों ने ऑल इंडिया रैंक 1 मे अपनी जगह बनाई है। टॉप 3 पोजिशन पर लखनऊ CMS के 13 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – results.cisce.org या cisce.org पर जाकर आईडी, रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।