ISRO का अगला मिशन आदित्य-L1, अब सूरज को और करीब से जान पाएंगे

आदित्य-L1 मिशन को लेकर ISRO की तरफ से घोषणा की गई है. 2 सितंबर को सुबह करीब 11:50 बजे के आस-पास आदित्य-L1 को लॉन्च किया जाएगा.

डिजिटल डेस्क- भारत अब चांद तक पहुंच गया है. देश का चंद्रयान-3 कामयाब हो गया है. तो अब ISRO अपने अगले मिशन की तरफ रुख कर चुका है. आदित्य-L1 पर ISRO की टीम काम कर रही है. चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग के बाद ISRO अपने सूर्य मिशन पर काम करने में लग गई है.

आदित्य-L1 मिशन को लेकर ISRO की तरफ से घोषणा की गई है. 2 सितंबर को सुबह करीब 11:50 बजे के आस-पास आदित्य-L1 को लॉन्च किया जाएगा. इस मिशन को लाइव देखने के लिए एक स्पेशल स्कीम को लाया गया है. ISRO अब रजिस्ट्रेशन विंडो भी खोलने वाला है. 29 अगस्त को दोपहर में करीब 12 बजे के समय में ये विंडो खुल जाएगा. और ISRO की ओर से कहा गया है कि जो भी व्यक्ति इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनना चाहता है वो अपना रजिस्ट्रेशन करवाए.

आदित्य-L1 मिशन का काम…

इस मिशन को खास तौर पर सूरज के बाहरी परतों पर यानी की कोरोना प्लेट का ऑब्जर्वेशन करेगा. साथ ही सूर्य-पृथ्वी लाग्रेंज बिंदु L1 प्वाइंट पर सौर वायु के ऑब्जर्वेशन के लिए भी तैयार किया गया है. आदित्य मिशन का मेन काम सूरज के L1 लेयर के चारों ओर चक्कर लगाना होगा. आदित्य-L1 अपने साथ सात पेलोड लेकर जाएगा. जो कि अलग -अलग वेव बैंड में बाहरी सतह की परख करने में मदद करेगा.

ISRO के मुताबिक आदित्य-L1 पूरी तरह से स्वदेशी प्रयास है. L1 प्वाइंट के पास ये यान हेलो कक्षा में स्थापित किसी उपग्रह से सूर्य को बिना किसी ग्रहण के लगातार देखने में फायदा मिलने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button
Live TV