
भारतीय रेल ने महिलाओं को लेकर एक बेहद सरहानीय और अच्छी पहल की है. रेलवे ने छोटे बच्चों के साथ ट्रेन में सफर करने वाली माताओं के लिए बड़ी राहत दी है. दरअसल, भारतीय रेलवे ट्रेन की बोगियों में बेबी बर्थ की सुविधा शुरू करने वाली है. मातृ दिवस के अवसर पर रेलवे ने यह बड़ा फैसला लिया. रेलवे इस कवायद को मूर्त रूप देने में जुट गया है.
ट्रेन से यात्रा के दौरान माताओं के लिए छोटे बच्चों के साथ यात्रा करना थोड़ा कठिन होता था. बच्चों का सफर के दौरान ट्रेन में बेहतर देखभाल किसी भी मां के लिए एक चुनौती से कम नहीं होती थी. हालांकि रेलवे का बेबी बर्थ शुरू करने का यह फैसला इन माताओं के इस समस्या को खत्म करने की लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.
मातृ दिवस के अवसर पर भारतीय रेल के इस कदम से अब अपने छोटे बच्चों के साथ मां आराम से सफर कर सकेंगी. रेलवे द्वारा मुहैया कराई जाने वाली बेबी बर्थ की सुविधा बच्चों के लिए निशुल्क होगी. इस सुविधा के बाद दुधमुहे बच्चों के साथ सफर करने वाली महिलाए काफी राहत महसूस कर सकेंगी. भारतीय रेलवे के मुरादाबाद सीनियर डीसीएम (DCM) सुरेंद्र सिंह के मुताबिक पायलट प्रोजेक्ट के तहत ये बर्थ उन महिला यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी जो अकेले ही अपने बच्चों संग सफर करती हो.
उन्होंने आगे बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह सुविधा शुरू की जा रही है. पहली बार लखनऊ-दिल्ली के बीच चलने वाली लखनऊ मेल में इसे अभी ट्रायल के तौर पर शुरू किया जा रहा है. उन्होंने आगे यह भी बताया कि अगर यह ट्रायल सफल रहा तो जल्द ही ये सुविधा कई ट्रेनों में शुरू की जाएगी.