आईटीआई अलीगंज और टाटा मोटर्स का बड़ा समझौता, छात्रों को मिलेगा 10,100 रुपए स्टाइपेंड सहित आधुनिक ट्रेनिंग

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कौशल विकास और आत्मनिर्भरता के विजन को साकार करते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अलीगंज ने टाटा मोटर्स के साथ अहम समझौता (एमओयू) किया है। इस समझौते के तहत आईटीआई के 16 तकनीकी व्यवसायों के छात्र टाटा मोटर्स के संयंत्र में 6 माह की ऑन-जॉब ट्रेनिंग के लिए भेजे जाएंगे। इस दौरान छात्रों को ₹10,100 प्रतिमाह स्टाइपेंड, मुफ्त कैन्टीन और आने-जाने की बस सेवा भी मिलेगी, जो विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बड़ी राहत है।

प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि इस एमओयू का लक्ष्य छात्रों को उद्योग आधारित व्यावहारिक प्रशिक्षण देकर उनकी दक्षता बढ़ाना है। आईटीआई के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने कहा कि यह ट्रेनिंग डेढ़ साल की कैंपस ट्रेनिंग के बाद होगी, जिसमें टाटा मोटर्स के अत्याधुनिक संयंत्र में काम करके छात्र इंडस्ट्री की कार्यप्रणाली और अनुशासन को समझेंगे।

ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर एम.ए. खान ने बताया कि यह व्यवस्था डुएल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग के अंतर्गत है, जो अप्रेन्टिसशिप और स्थायी रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी। आईटीआई अलीगंज का दर्जा उत्तर प्रदेश में नंबर-1 है और यहां मारुति, हीरो मोटर्स, रॉयल एनफील्ड जैसी बड़ी कंपनियां नियमित कैम्पस ड्राइव करती हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून 2025 है। इच्छुक छात्र www.scvtup.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या संस्थान से संपर्क कर जानकारी प्राप्त करें। जनपद के स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर भी प्रचार जारी है ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र लाभान्वित हों।

Related Articles

Back to top button