जम्मू-कश्मीर : गुलगाम में आतंकियों ने बैंक में घुसकर बैंक मैनेजर को मारी गोली, सुरक्षाबलों ने इलाके की घेरबंदी की

बीते पांच महीनों में इस तरह के लक्षित आतंकी हमलों में अब तक कुल 13 लोग मारे गए हैं जबकि 10 लोग घायल हुए हैं. लक्ष्य बनाकर मारे गए लोगों में चार सुरक्षाकर्मी, तीन हिंदू और छह स्थानीय मुस्लिम-पंच, सरपंच और एक टीवी कलाकार शामिल हैं.

जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकी गतिविधियां बढ़ी हुई हैं. आये दिन घाटी में हत्याएं आम हो चुकी है. अभी हाल ही कश्मीरी हिन्दू शिक्षिका रजनी बाला को संदिग्ध आतंकियों ने मार डाला, जब वो स्कूल पढ़ाने के लिए जा रहीं थी. इसके तीन दिनों बाद ही गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में दूसरे लक्षित हमले में आतंकवादियों ने मूल रूप से राजस्थान के निवासी एक बैंक प्रबंधक की गोली मारकर हत्या कर दी.

गोली लगने से घायल एलाकाही देहाती बैंक के प्रबंधक विजय कुमार को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. घाटी में बीते महीनों से टारगेट किलिंग (Target Killing) की घटनाएं जबरदस्त तरीके से बढ़ी हैं. आतंकी लक्ष्य बनाकर घाटी में सरकारी कर्मचारियों और विशेष तौर पर हिन्दू समुदाय के सरकारी कमचारियों को निशाना बनाते है.

बीते पांच महीनों में इस तरह के लक्षित आतंकी हमलों में अब तक कुल 13 लोग मारे गए हैं जबकि 10 लोग घायल हुए हैं. लक्ष्य बनाकर मारे गए लोगों में चार सुरक्षाकर्मी, तीन हिंदू और छह स्थानीय मुस्लिम-पंच, सरपंच और एक टीवी कलाकार शामिल हैं.

बीते दिनों घाटी में इस तरह की हत्याओं को लेकर कश्मीरी पंडितों ने सरकार को चेताया था कि अगर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाती है तो वो एक बार फिर बड़े पैमाने पर घाटी से पलायन करेंगे.

Related Articles

Back to top button