Jammu & Kashmir : पुलिस ने हाइब्रिड आतंकी का किया बड़ा खुलास, खुल सकते है टारगेट किलिंग से जुड़े कई बड़े राज…

जम्मू-कश्मीर में पुलिस के हाथ आतंकवाद को लेकर बड़ी जानकारी लगी है। हाइब्रिड आतंकी अरशद को गिरफ्तार किया गया है। बता दें घाटी में हाइब्रिड आतंकी टारगेट किलिंग की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। अरशद की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई और अहम सुराग मिल सकते है। कश्मीर के गांदरबल में पुलिस ने एक हाइब्रिड आतंकी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक ग्रेनेड मिला है।

आपको बता दें कि आतंकी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। आतंकी गतिविधि की सूचना पर पुलिस ने खान इलाके में एक टीम तैनात की थी। इसी दौरान एक संदिग्ध पर पुलिस की नजर पड़ी। जिसे रुकने के लिए कहा गया, लेकिन संदिग्ध ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे पकड़ने में सफलता पाई।

पुलिस को आतंकी ने अपना नाम अरशद अहमद मीर पुत्र मोहम्मद मीर निवासी सहपोरा गांदरबल बताया। अरशद अपने भाई लतीफ अहमद मीर के साथ कई अन्य युवाओं को आतंकी संगठन में भर्ती करा चुका है। हाइब्रिड आतंकवादी अरशद द्वारा भर्ती के लिए प्रेरित किए गए अन्य व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।

Related Articles

Back to top button