जीवा हत्याकांड; घायल हुई मासूम बच्ची का हुआ सफल ऑपरेशन, डॉक्टरों ने निकाली सीने में फंसी गोली !

जीवा हत्याकांड के दौरान हुई फायरिंग में घायल मासूम बच्ची का सफल ऑपरेशन हो गया है. बच्ची फेफड़ों में फंसी गोली को डॉक्टरों ने निकाल लिया है. बच्ची की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.

लखनऊ; जीवा हत्याकांड के दौरान हुई फायरिंग में घायल मासूम बच्ची का सफल ऑपरेशन हो गया है. बच्ची फेफड़ों में फंसी गोली को डॉक्टरों ने निकाल लिया है. बच्ची की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. गौरतलब है कि पेशी के लिए पुलिस अभिरक्षा में लखनऊ सिविल कोर्ट आए संजीव उर्फ जीवा की शूटर विजय यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. शूटर ने इस दौरान कई राउंड फायरिंग की जिससे वहां मौजूद कुल 5 लोग घायल हो गए थे. इसी घटना में एक डेढ़ वर्षीय बच्ची को भी गोली लग गई थी.

बच्ची के घायल होने की सूचना मिलने पर आननफानन में पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था. जिसके बाद सीएम योगी भी बच्ची का हाल जानने ट्रॉमा सेंटर पहुंचे थे. साथ ही अन्य घायलों से भी सीएम ने मुलाकात की थी. सीएम ने चिकित्सकों को सभी घायलों का गंभीरता के साथ उपचार करने के निर्देश दिए थे.

Related Articles

Back to top button