
लखनऊ; पुलिस आज गुरुवार शाम को 5 बजे जीवा के हत्यारे विजय यादव जेल भेज सकती है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने कोर्ट से watsaap के जरिए इसकी अनुमति ले ली है. साथ ही सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि पुलिस हत्यारोपी विजय यादव को रिमांड पर नहीं लेना चाहती है. संभवत: पुलिस यह निर्णय हत्यारोपी के सुरक्षा के दृष्टिकोण से ले रही है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 8, 2023
➡️लखनऊ कोर्ट में शूटआउट मामले से जुड़ी खबर
➡️शाम 5 बजे तक जेल भेजा जाएगा शूटर विजय
➡️अधिकारियों ने कोर्ट से रिमांड की मांगी इजाज़त-सूत्र
➡️व्हाट्स ऐप के माध्यम से मांगी रिमांड की इजाजत-सूत्र#Lucknow pic.twitter.com/Vzm5HBqhgb
गौरतलब है कि शूटर विजय यादव ने गैंगस्टर संजीव उर्फ जीवा पर उस वक्त गोलियों की बौछर की थी जब पुलिस उसे पेशी के लिए कोर्ट लेकर आई थी. जीवा की हत्या किन कारणों से की गई है, पुलिस ऐसे कई सवालों को लेकर जांच पड़ताल कर रही है.
अभी तक पुलिस की तफतीश में इस बात का खुलासा हुआ है कि एक बाइक सवार शूटर विजय को लखनऊ सिविल कोर्ट के पास छोड़कर गया था. विजय ने हत्या के दौरान वकीलों की ड्रेस पहन रखी थी. किसी को कोई शक ना हो इसलिए उसने कोट की जेब में पेन व हाथ में फाइलें पकड़ रखी थी.