झाँसी में विधानसभा चुनाव के चलते लागू हुई आदर्श आचार संहिता के बाद सतर्क हुई पुलिस ने पुलिस ने 24 घण्टे में हत्या, लूट, बलात्कार, चोरी, गांजा तस्करी आदि अपराधों से जुड़े 327 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। झाँसी के पुलिस लाइन्स ग्राउंड में जानकारी देते हुए एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि डीआईजी जोगेंद्र कुमार, एसएसपी शिवहरी मीणा के निर्देशन में जिले में सघन अभियान चलाया गया।
जिसके तहत कोतवाली पुलिस ने 20 किलो गांजे के साथ एक तस्कर, 50 अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ, 9 को अवैध तमंचों के साथ, 38 जुआरी सहित अन्य को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की इस कार्यवाही से अपराधियों में हड़कम्प मच गया है वार्ता के दौरान सीओ सिटी डॉ प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।