
झारखंड : झारखंड के जमशेदपुर में टाटा स्टील के कोक प्लांट में भीषण आग लगी है। प्लांट में बैटरी में कथित विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई। एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गईं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि हादसे में 2 मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां भेजी गई हैं। कंपनी ने बताया कि आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है।
काम कर रहे दो कर्मचारियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए टीएमएच भेजा गया। सीने में दर्द की शिकायत करने वाले एक अन्य कर्मचारी को भी जांच के लिए टीएमएच भेजा गया। उनकी हालत स्थिर है। कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है और
मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले 18 जनवरी, 2021 को प्रमुख स्टील निर्माता टाटा स्टील के जमशेदपुर वर्क्स के स्लैग रोड गेट के पास हॉट मेटल पूलिंग पिट में आग के छींटे के साथ मामूली विस्फोट हुआ था, जिससे दो कर्मचारी घायल हो गए थे।
वही झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर मामले की जानकारी दी। ट्वीट करते हुए कहा कि जमशेदपुर में टाटा स्टील प्लांट में ब्लास्ट होने की खबर मिली है। जिला प्रशासन, टाटा स्टील प्रबंधन के साथ सामंजस्य बनाकर घायलों के त्वरित इलाज हेतु कार्यवाई कर रही है।