
Desk : जोशीमठ मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की तीन जजों की बेंच मामले की सुनवाई करेगी. चीफ जस्टिस की बेंच में बाकी दो जज जस्टिस पी एस नरसिम्हा और जस्टिस जे.बी. पारदीवाला है. उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव मामले को लेकर SC में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने जनहित याचिका दाखिल की है.
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने अपनी इस याचिका में जोशीमठ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है. अब देखना होगा कोर्ट इस याचिका पर क्या निर्णय देता है.
वही आपको बता दे की उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी दिल्ली में मौजूद है. जहां पर वह बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी में शामिल होंगे. इसके साथ ही वह जोशीमठ आपदा को लेकर हाईकमान को जोशीमठ के हालात की रिपोर्ट देंगे.