
उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। शाम 6 बजते ही प्रचार पूरी तरह से बंद हो जाएगा। सातवे और अंतिम चरण के लिए सभी राजनितिक दलों ने जमकर मेहनत की और ताबरतोड़ रैलियां कर जनता से अपने पक्ष में वोटिंग करने की अपील की है।
इसी कड़ी में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भदोही में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, आज बहुत लोग खुद को किसान नेता कहते हैं, लेकिन इन्होंने किसानों के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस पार्टी ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों को गुमराह किया है।
और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर वर्ष 6,000 रुपये देने का काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए जनधन खाते खोले तब विपक्षी मजाक बना रहे थे। और अखिलेश और राहुल ने कहा था गरीब के बैंक खाते से क्या होगा। आपको बता दे कि आने वाले 7 मार्च को प्रदेश के 9 जिलों की 54 विधान सभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
इन जिलों में आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र और भदोही शामिल है। वहीं इन 54 सीटों पर कुल 613 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला 2.06 करोड़ मतदाता करेंगे।