
रविवार को यूपी की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती हुई. एक तरफ जहां रामपुर में भाजपा उम्मीदवार घनश्याम लोधी और सपा के आसिम राजा के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी वहीं दूसरी तरफ आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव और भाजपा के निरहुआ के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला.
हालांकि, आजमगढ़ लोकसभा सीट पर बसपा ने भी अपने उम्मीदवार के तौर पर गुड्डू जमाली को चुनावी मैदान में उतारा था. आजमगढ़ में फिलहाल वोटों की गिनती जारी है और भाजपा के निरहुआ लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. आजमगढ़ से निरहुआ 12,301 वोटों से आगे चल रहे हैं वहीं आजम खां के गढ़ रामपुर में सपा प्रत्याशी आसिम राजा को हार का मुंह देखना पड़ा और भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने 42,192 वोटों से जीत हांसिल की.
बता दें कि यूपी की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटें सपा का गढ़ रही हैं, लेकिन उपचुनाव के जंग में दोनों ही सीटों पर भाजपा का कमल खिला. इसके साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि दोनों सीटों पर एक बार फिर जनता ने भाजपा पर अपना विश्वास कायम रखा है. जनता ने भाजपा की विचारधारा और उसके कामों पर एक बार फिर मुहर लगाई है जो तमाम विपक्षी दलों को 2024 केंद्रीय चुनाव के लिहाज से एक बड़ा सन्देश भी है.