
कानपुर : उत्तर प्रदेश (Kanpur) डिप्टी सीएम केशव प्रसाद अपने दो दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंचे जहां उन्होंने कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय कार्यालय में मीटिंग की। मीटिंग में क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह समेत तीनों जिलों के पदाधिकारियों मौजूद थे। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा अगर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी करेगा तो जवाब मिलेगा।
डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है हमारा ध्यान विकास की ओर है। विकास में अड़चन डालने वाले ऐसा कर रहे हैं। बीजेपी में पश्चिम के महत्व दिए जाने पर केशव मौर्य कहा नए प्रदेश अध्यक्ष यूपी से ही आते हैं यूपी में कहीं बाहर से नहीं आते। भूपेंद्र चौधरी मर्मज्ञ व्यक्ति हैं और उनका अनुभव अच्छा है। आगे उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव 2024 में पूरी 80 सीटें जीतेंगे।
अभी हाल ही में केशव मौर्य द्वारा ट्वीट किये गए ‘संगठन सरकार से बड़ा है’ का यूपी के कई मंत्रियों ने समर्थन किया था। यूपी के मंत्रियों का कहना है कि संगठन से ही सरकार बनती हैं, सरकार से संगठन नहीं बनता। बता दें, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने रविवार को ट्वीट कर लिखा था कि संगठन सरकार से बड़ा है।