कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलें में गांवों में बनी गौशालाओं में गायों की अव्यवस्थाओं के चलते लगातार मौत हो रही है। बिना चारा पानी और उपचार के अभाव मे दो गायों की हुई मौत और करीब आधा दर्जन से गायों की हालत गंभीर है। गौशाला मे करीब 70 गौवंश मौजूद है और गौशाला मे गंदगी का अंबारफैला हुआ है। कर्मचारियो की लापरवाही एवं सुविधाओ के अभाव मे गौवंशों मरने को मजबूर है।
ग्राम प्रधान व सचिव जिम्मेदार अधिकारियों की सह पर कर रहे है गौशाला के धन का दुरुपयोग। गौशाला के हालातों ने प्रधान व सचिव के भ्रष्टाचार की खोली पोल| यूपी के मुखमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट बना मौत का घर। प्रधान समेत अधिकारी और कर्मचारी खुलेआम उड़ा रहे है नियम व निर्देशों की धज्जिया। भोगनीपुर तहसील के ब्लाक मलासा क्षेत्र का मामला।
बता दें अभी कुछ दिन पहले आई अमरोहा के साथलपुर गौ आश्रय केंद्र में 60 से अधिक गायों के मौत का मामला प्रकाश में आया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि 60 से अधिक गायों की विषैला चारा खाने से मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि यह दुखद घटना प्रशासन की लापरवाही के चलते हुई है।