
कानपुर के काकादेव स्थित बॉयज हॉस्टल में छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। आनन-फानन में हॉस्टल मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक आलोक यादव करहल का रहने वाला है। कानपुर में एक निजी हॉस्टल में रहकर कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहा था।
हॉस्टल के छात्रों का कहना है कि वह किसी से मतलब नही रखता था। ना ही हॉस्टल में किसी से उसकी दोस्ती थी। मृतक के परिजनों का कहना है कि उसने घर पर भी किसी तरह की कोई परेशानी वाली बात नही बताई। एक दिन पहले तक उससे बात हुई है।
वहीं इस मामले में एडीसीपी पश्चिम ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि हॉस्टल के कमरे से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नही मिला है। ना ही किसी पर आरोप लगाया गया है। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर पर जांच कर कार्यवाई की जाएगी ।कानपुर में निजी हॉस्टल में रहकर कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहा था।