कासगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, प्रतिबंधित दवाइयों का तस्कर गिरफ्तार…

कासगंज जनपद की सहावर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां पुलिस ने बाजार में प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसके पास से पुलिस ने भारी संख्या में प्रतिबंधित दवाइयां व बिना लाइसेंस के भारी दवाइयां और एक तमंचा व 103 कारतूस बरामद किए हैं।

फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए तस्कर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है,आपको बता दें पुलिस गिरफ्त में खड़ा यह तस्कर कासगंज कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है जोकि काफी लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर कासगंज के बाजारों में प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी किया करता था, जिसकी पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी।

वही एसपी के निर्देश पर कल इस तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगी जिसमे सहावर पुलिस ने कल इस तस्कर को पटियाली रोड़ से गिरफ्तार कर लिया,वही एसपी कासगंज रोहन पी बोत्रे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि इसके और साथी है उनकी तलाश की जा रही है फिलहाल इसे अब गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है, वही एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह पकड़ा गया तस्कर आगरा और अलीगढ़ से प्रतिबंधित दवाइयां लेकर कासगंज के बाजारों में सप्लाई किया करता था वही अब इसकी पूछताछ में आये दुकानदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button