The Kashmir Files-कश्मीरी पंडितों ने अपने ऊपर बीती को बड़े पर्दे पर देखा, भींग गयी आँखें

Bollywood Desk: कश्मीर से विस्थापित कश्मीरी पंडितों को लेकर बनी फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” की स्क्रीनिंग कल रात जम्मू के एक सिनेमा हॉल में की गयी. फिल्म देखकर दर्शकों की आखों से आने वाले आँसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. दरअसल विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन की ऐतिहासिक घटना पर बनी है.

हालाँकि फिल्म 11 मार्च से सिनेमा हॉल में प्रदर्शित होगी. रिलीज होने से पहले जम्मू में कश्मीरी पंडितों के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें विस्थापित हुए कश्मीरी पंडितों ने अपने ऊपर बीती कहानी को देखकर अपनी आँखों से गिर रहे आँसू को रोक न सके.


फिल्म का ट्रेलर जब आया था तब ही से लोगों को इस फिल्म का इंतज़ार बड़े ही उत्साह से था. अब रिलीज़ से पहले ये फिल्म की स्क्रीनिंग जम्मू में की गयी. फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि 1990 में हुआ कश्मीरी नरसंहार भारतीय राजनीति का एक अहम और संवेदनशील मुद्दा है, इसलिए इसे पर्दे पर उतारना कोई आसान काम नहीं था.


इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी फिल्म में लीड रोल में हैं. फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दर्शकों के रिएक्शन के कुछ वीडियो शेयर किए हैं, वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ‘टूटे हुए लोग बोलते नहीं उन्हें सिर्फ सुना जाता है।’

Related Articles

Back to top button