बाहुबली फिल्म के कट्प्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज कोरोना संक्रिमत हो गये थे। जिसके बाद उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्होंने कोरोना से जंग जीत ली है और वह पूरी तरह से ठीक हो गये है।
और कोरोना से ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिसके बाद वह अपने घर वापस लौट आये है। वहीं बताया जा रहा है कि वो पूरी तरह से ठीक है और कुछ दिनों के आराम के बाद फिर से काम पर लौटे आएंगे। आपको बता दे कि सत्यराज संक्रमित होने के बाद घर में ही क्वारंटीन थे।
और तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं सत्यराज के संक्रमित होने के बाद फैंस लगातार ट्वीट कर उनके लिए दुआएं कर रहे थे। बता दे कि सत्यराज तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाते हैं। इन्होंने 1978 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।