विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा में शादी के बंधन में बंध गए। जिसके बाद अब, जोड़े ने अपने हल्दी समारोह की अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। जो हर किसी को बहुत पंसद आ रही है।
इन तस्वीरों में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ काफी खूबसूरत लग रहे है। आपको बता दे कि दोनो की शादी का कार्यक्रम तीन दिनों तक चला जिसमें मेंहमानों को उनके फोन होटल के कैमरे मे छोड़ के आने के लिए कहा गया था। और शादी में तस्वीरें लेने और शेयर करने की मनाही थी ।
वहीं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपनी शादी में अच्छा खासा पैसा खर्च किया। चाहे फिर बात वेंडिग वेन्यू की यो या शादी में खिलाये जाने वाले खाने की दोनों ने इस शादी में दिल खोलकर खर्च किया। इसके साथ ही शादी में आये मेंहमानों को देशी बैना दिया गया इस बैने में लड्डू , मिठाई बेसम सेव था ।