
यूपी के कौशांबी सैनी थाना क्षेत्र के गुरुकुल के पास एनएच 2 पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन खलासी ट्रक में फंसा लगभग 4 घंटे मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ता रहा। सैनी कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मसक्कत के बाद खलासी को निकलवा कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।
सैनी कोतवाली से लगभग 500 मीटर की दूरी पर गुरुकुल के पास कानपुर की तरफ से प्रयागराज की ओर जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि खलासी लगभग 4 घंटे ट्रक में फंसा मौत और जिंदगी बीच जंग लड़ता रहा ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फसे खलासी को निकाले के लिए जेसीबी पोकलैंड हाइड्रा की व्यवस्था कर ग्रामीणों की मदद से 4 घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत बाद खलासी को ट्रक से सुरक्षित निकाल कर इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिलाअस्पताल भेज दिया है। जहाँ पर घायल खलासी का इलाज चल रहा है। लेकिन मृतक ड्राइवर का शव ट्रक में बुरी तरह से फसा है जिसको निकालने के लिए अभी भी पुलिस कड़ी मशक्कत कर रही है।