केजरीवाल की अखिलेश से मुलाकात, अखिलेश बोले- हम दिल्ली सरकार के साथ   

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान राजधानी लखनऊ पहुंचे. और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की.

लखनऊ- 2024 के चुनावी होड़ के शोर में हर पार्टी अपना दमखम दिखाने में लगी हुई है.बीजेपी हो,सपा हो या आप और बसपा…हर कोई चुनावी जंग को जीतने के लिए अभी से तैयारियों में जुट गया है.इसी क्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान राजधानी लखनऊ में पहुंचे.यहां दोनों नेताओं ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की.अखिलेश से हुई मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय शिवपाल यादव और संजय सिंह भी साथ में मौजूद रहे. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जमकर हमलावर नजर आए. वहीं दिल्ली सीएम केजरीवाल ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 3 महीने के अंदर मोदी सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करके हमारी शक्तियां छीन ली थी. इतनी मेहनत के बाद हम लोग दोबारा जीत कर आए है। 8 साल की लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हमारे पक्ष में फैसला सुनाया है. दिल्ली के लोगों को उनका अधिकार मिलने में 8 साल लग गए है.  

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला    

वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम दिल्ली सरकार और केजरीवाल के साथ है. इसी के साथ कोर्ट परिसर में संजीव जीवा की हुई हत्या को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है.लगातार घटनाएं हो रही है.लेकिन अब प्रदेश में आलम ये है कि कोई भी महफूज नहीं है. कन्नौज के सांसद ने पुलिस को पीटा. पुलिस को पीटने वाले अब कार्यक्रम कर रहे है. महिलाओं के साथ रेप हो रहा है. ये आखिर देश का कैसा लोकतंत्र है. जहां कभी भी कुछ भी हो जाता है.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल अपने साथी नेताओं के साथ, केंद्र सरकार के प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगने के लिए अखिलेश के पास पहुंचे थे. और मुलाकात के बाद दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी.  

Related Articles

Back to top button