Kotdwar: 19 से 21 अगस्त तक होने वाली अग्निपथ भर्ती की तैयारियां जोरों पर, ठहरने और खाने की निशुल्क व्यवस्था

19 अगस्त से 21 अगस्त तक होने वाली अग्निपथ भर्ती योजना की तैयारियां जोर जोरों से चल रही है। गढ़वाल राइफल रेजीमेंट के कोटद्वार स्थित गब्बर सिंह ग्राउंड में आयोजित होने वाली इस भर्ती में गढ़वाल मंडल के 7 जनपदों के युवा भाग लेंगे

19 अगस्त से 21 अगस्त तक होने वाली अग्निपथ भर्ती योजना की तैयारियां जोर जोरों से चल रही है। गढ़वाल राइफल रेजीमेंट के कोटद्वार स्थित गब्बर सिंह ग्राउंड में आयोजित होने वाली इस भर्ती में गढ़वाल मंडल के 7 जनपदों के युवा भाग लेंगे।

दूसरी ओर भर्ती में शामिल कोटद्वार आने वाले युवाओं के लिए निशुल्क खाने और ठहरने की व्यवस्था के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा आगे आया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सौरभ नौडियाल ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि मोर्चे की ओर से कोटद्वार में युवाओं के लिए निशुल्क ठहरने और खाने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि भर्ती में कोटद्वार पहुंचने वाले युवाओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।

कोरोना की वजह से पिछले दो साल से भर्ती नही हुई है। अग्निपथ योजना में युवाओं को उम्र सीमा में छूट दी गई है। अग्निपथ योजना में भर्ती के 4 साल बाद 25% युवाओं को सेना में आगे काम करने के मैका मिलेगा बाकी 75% की नौकरी खत्म हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button