लखीमपुर: पिता ने बेटी के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, जानें- कैसे बेरहमी से वारदात को दिया अंजाम…

लखीमपुर खीरी में एक पिता ने बेटी के प्रेमी को मौत के घाट उतार कर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने उसी के घर के सेप्टिक टैंक से युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना में तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण सुबह से ही तनाव फैला था। इसे देखते हुए कई थानों का फोर्स और पीएसी भी बुला ली गई।

ग्राम फत्तेपुर निवासी नसीम का कस्बा धौरहरा की एक लड़की से करीब एक साल से प्रेम प्रसंग था। इसको लेकर कई बार दोनों परिवारों के बीच उलाहना और कहा सुनी भी हुई थी। हत्यारोपित श्रवण तहसील में बन रहे सरकारी आवासों की रात में चौकीदारी करता है। उसने पुलिस को बताया कि वह जब चौकीदारी से सुबह तड़के घर पहुंचा तो पत्नी गोबर बीनने गई थी। घर में अकेली लड़की से नसीम को छेड़खानी करते उसने रंगे हाथ पकड़ा। गुस्से में उसने नसीम की गर्दन गमछे से कस दी जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को प्लास्टिक की बोरी में भरकर सेप्टिक टैंक में डाल दिया।

नसीम के परिवारीजनों का कहना है कि वह सोमवार शाम से गायब था। जबकि पड़ोसी बताते हैं कि उसे रात में आखिरी बार कस्बा के पूर्व चेयरमैन आफताब खां के अंतिम संस्कार में देखा गया था। पुलिस के मुताबिक मृतक नसीम के पिता अजमत ने तीन लोगों को नामजद कर तहरीर दी है। जिसपर केस दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है स्थिति सामान्य बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button