लाखों की संख्या में बीटीसी, B.Ed, टीईटी कर चुके लाभार्थियों को रोजगार ना मिल पाने के कारण बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौजूदा सरकार द्वारा सहायक पदों में निकाली गई कम रिक्तियों के कारण आक्रोशित युवक-युवतियों ने पूरे उत्तर प्रदेश में आज आंदोलन छेड़ा। हजारों की संख्या में बेरोजगार युवक युवतियां विकास भवन के बाहर इकट्ठा हुए और ऐसे पहुंचकर आंदोलन शुरू किया।
देखते ही देखते यह आंदोलन उग्र हो गया और वीआईपी रोड पर जाम लग गया जिसके बाद प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच आंदोलन कर रहे अभ्यार्थियों को जिला कार्यालय तक पहुंचाया। इस दौरान आक्रोशित अभ्यार्थियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
घंटों मशक्कत के बाद अभ्यार्थियों का जलसा जिला अधिकारी कार्यालय के गेट पर पहुंचा और रोड पर बैठकर प्रदर्शन हुआ। जिसके बाद एडीएम एफआर ने अभ्यार्थियों को समझाया और उनका ज्ञापन लिया। ज्ञापन के बाद भारी सुरक्षा के बीच अभ्यार्थियों को समझा-बुझाकर वापस भेजा गया और उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गया।