Lakshadweep: प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर है भारत का यह द्वीप, खुद PM MODI ने उठाया लुफ्त

हम सब छुट्टियों में या फिर किसी खास अवसर पर ट्रेवल करना पसंद करते है। ऐसे में हमलोग खूबसूरत डेस्टिनेशन को ट्रेवल करने के लिए चुनते है। जब बात ट्रेवल की आती है तो एक आईलैंड काफी चर्चा में बना हुआ है और वो भारत में गूगल पर सर्च किया जाने वाला 9वां मोस्ट सर्च्ड वर्ड बन गया है।

हम सब छुट्टियों में या फिर किसी खास अवसर पर ट्रेवल करना पसंद करते है। ऐसे में हमलोग खूबसूरत डेस्टिनेशन को ट्रेवल करने के लिए चुनते है। जब बात ट्रेवल की आती है तो एक आईलैंड काफी चर्चा में बना हुआ है और वो भारत में गूगल पर सर्च किया जाने वाला 9वां मोस्ट सर्च्ड वर्ड बन गया है। हम बात कर रहे है लक्षद्वीप की जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्षद्वीप विजिट करने के बाद सुर्खियों में बना हुआ है ।

हाल ही में, प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी कुछ तस्वीरें साझा की गईं, जिनमें वे स्नॉर्कलिंग करते और लक्षद्वीप के बीच पर टहलते नजर आए। इन तस्वीरों को देखने के बाद किसी का भी मन इस खूबसूरत द्वीप पर जाने और वहां की सुंदरता का आनंद उठाने का कर सकता है। लक्षद्वीप एक बेहद ही खूबसूरत द्वीप है ।

आपको बतां दे अगर आप भी अपनी अगली ट्रिप के लिए लक्षद्वीप को अपनी ट्रेवल डेस्टिनेशन चुनना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं इस आइलैंड पर किन जगहों पर जा सकते हैं और किन एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं।

कवरत्ती द्वीप
अगर आप नेचर का आनंद लेना चाहते हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकती है। बीच पर फैली सफेद रेत और खूबसूरत सन सेट का नजारा, इस जगह की खासियत है। इसलिए अपनी फैमली या पार्टनर से साथ आप यहां आराम से नेचर का लुत्फ उठाते हुए, खुद को रिलैक्स कर सकते हैं।

अगाती द्वीप
अगत्ती द्वीप फूड लवर्स के लिए एक परफेक्ट स्पॉट है। इस जगह आप कई सी फूड से लेकर शाकाहारी खाने तक कई फूड ऑप्शन्स मिल सकते हैं। यहां काफी रिजॉर्ट भी हैं, जो आपके वेकेशन को और भी खास बनाने में मदद कर सकते हैं। साथ ही, यह जगह स्नॉर्कलिंग के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती है, तो अगर आप चाहें तो, स्नॉर्कलिंग कर समुद्र के भीतर का आनंद भी ले सकते हैं।

कलपेनी द्वीप
कलपेनी द्वीप बेहद मशहूर टूरिस्ट स्पॉट नहीं है, तो अगर आप कुछ समय शोर-गुल से दूर बिताना चाहते हैं, तो आपके लिए यह जगह बिल्कुल परफेक्ट है। यहां आप कई खास डिशेज के साथ-साथ, स्कूबा डाइविंग का आनंद भी ले सकते हैं।

कदमत द्वीप
इस जगह आप यहां की लोकल खाने को ट्राई कर सकते हैं। इसके साथ ही, यहां पर आप ताजा सी फूड खाने का आनंद भी ले सकते हैं। यह जगह, काइट सर्फिंग, स्नॉर्कलिंग और डीप सी डाइविंग के लिए मशहूर है। यहां आप इन स्पोर्ट्स का आनंद ले, अपनी ट्रिप को और याददगार बनाएं।

मिनिकॉय द्वीप
मिनिकॉय द्वीप लक्षद्वीप के सबसे प्रमुख भागों में से एक है। इस द्वीप पर आप अपने परिवार के साथ कई बीच पर घूम सकते हैं और आप बोटिंग का आनंद भी ले सकते हैं। यहां आप और भी कई वॉटर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं, जो आपकी ट्रिप को बेहद शानदार बना सकते हैं।

Related Articles

Back to top button