
ललितपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बुंदेलखंड में है। सीएम झांसी में विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद ललितपुर पहुंचे। यहां उन्होने कचनौदा पेयजल योजना का निरीक्षण किया, साथ ही समयावधि में योजना को पूरा करने के निर्देश दिए, इसके बाद पुलिस लाइन सभागार में जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसके बाद चौकाबाग में मोरारी बापू की श्रीरामकथा को भी सुना।
गौरतलब है की बुंदेलखंड में भाजपा की अच्छी पैठ है, यही कारण है की सीएम योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड दौरे पर है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने अभी से ही कमर कस ली है। दो दिवसीय दोरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड वासियों को कई सौगातें भी दी है साथ ही ललितपुर पेयजल योजना का निरीक्षण कर योजना को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए है।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा के तमाम दिग्गज नेता अपने-अपने क्षेत्र में जोर शोर से लग गए है। सीएम योगी आदित्यनाथ भी ललितपुर दौरे पर है। बुंदेलखंडवासियों को कई सौगातें देकर सीएम बुंदेलखंड में अपनी पकड़ को और मजबूत करने में जूट गए है।