
हापुड़- जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि जिले के सबसे बड़े पुलिस अधिकार एसपी से ही 10 लाख की रंगदारी मांग ली. इतना ही नहीं बदमाश ने रंगदारी न देने पर एससपी के परिवार की हत्या करने की भी धमकी दे डाली. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
हापुड़
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 19, 2023
➡️हापुड़ जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद
➡️बदमाश ने पुलिस कप्तान से ही रंगदारी मांग ली
➡️SP अभिषेक वर्मा से CUG नंबर पर रंगदारी मांगी
➡️CUG नंबर पर कॉल कर 10 लाख की रंगदारी मांगी
➡️फेसबुक पर SP का महिला दारोगा के साथ फोटो डाला
➡️बदमाश ने फोन पर कहा, 10 लाख रंगदारी… https://t.co/MwVUJkyPkF pic.twitter.com/lYpHJtiM7k
दरअसल पूरा मामला हापुड़ जिले का है यहां के एसपी अभिषेक वर्मा से एक बदमाश ने CUG नंबर पर फोन कर 10 लाख की रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर उसने परिवार को जलाकर मार देने की धमकी भी दी. रंगदारी मांगने वाले बदमाश का नाम रोहित सक्सेना बताया जा रहा है. पुलिस ने इसके खिलाफ हापुड़ कोतवाली में केस दर्ज कर लिया है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी ने एसपी के नाम से फर्जी फेसबुक पेज बनाकर उस पर अश्लील व अशोभनीय कंटेट भी लिखा. साथ ही एक महिला एसआई के साथ एसपी का फोटो भी वायरल किया. फिलहाल दर्ज मामले के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.