
मेरठ में पड़ौस की प्रेमिका से प्रेम-विवाह करने वाले युवक को इश्क की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी है. आज सुबह प्रेमिका से पत्नी बनी आंचल के भाई हथियार लेकर घर में घुसे और जीजा को गोली मारने के बाद उसकी गर्दन चाकू से रेत दी. हहमलावरों ने अपनी बहिन की हत्या करने की भी कोशिश की. गंभीर हालत में आंचल को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. मृतक सरधना से बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम सेना के प्रमुख सचिन खटीक का ममेरा भाई है.

मेरठ के सरधना कस्बे का जैकी उर्फ पटवारी गढ़ी खटीकान मुहल्ले का निवासी था. जैकी का अपनी पड़ौसिन आंचल से लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनो का घर आमने-सामने है. परिवार को भी इस इश्क की खबर थी. दोनो जानते थे कि उनके घरवाले इस प्रेम संबध को रजामंदी नही देगें. जैकी और आंचल ने अपने परिवारों की रजामंदी के बगैर दिसंबर 2021 में कोर्ट मैरिज कर ली.
जैकी ने अपने परिवार को इस शादी के लिए राजी कर लिया. कोर्ट मैरिज के बाद जैकी आंचल के साथ अपने घर में रहने लगा. इस बात को लेकर आंचल के घरवाले बेहद नाराज थे. पिछले कुछ दिनों से जैकी ने अपनी शादी को लेकर परिवार पर टिप्पणी करना शुरू की. दरअसल, जैकी का ममेरा भाई संगीत सोम सेना का प्रमुख है और इलाके का दबंग नेता है.

वह बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सिंह सोम का भी काफी करीब है. जैकी जानता था कि अगर आंचल के घरवालों ने विरोध किया तो वह अपनी राजनीतिक पहुंच से सब मैनेज कर लेगा.
मगर जैकी को इस तरह के हमले की उम्मीद नही थी. आज सुबह आंचल के दोनो भाई हाथों में हथियार लिये जैकी के घर में घुसे और उन्होने जैकी को गोली मार दी. गोली लगने के बाद जैकी तड़फने लगा तो एक हमलावर ने चाकू लेकर जैकी की गर्दन रेत दी. इसके बाद दोनो ने अपनी बहिन पर भी धावा बोला. दोनो ने आंचल की बुरी तरह पिटाई की. पिटाई के बाद उस पर हथियारों से जानलेवा हमले किये. वह मरणासन्न स्थिति में पहुंच गयी.
जैकी की बहिन अपने भाई और भाभी पर हुए हमले के विरोध में सामने आयी तो हमलावरों ने उस पर भी धावा बोला. वह भी बुरी तरह जख्मी हो गयी. इसके बाद हमलावर धमकी देते हुए मौका-ए-वारदात से फरार हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैकी और घायल आंचल को अस्पताल पहुंचाया. डाक्टरों ने जैकी को मृत घोषित कर दिया और आंचल को इलाज के लिए हायर मेडीकल सेंटर रेफर कर दिया.
मेरठ के एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि मामले के पीछे जैकी और आंचल की कोर्टमैरिज है. आंचल का परिवार जैकी से उसकी शादी का लगातार विरोध करता रहा था. लेकिन जब आंचल घर के सामने ही रहने लगी तो वह सहन नही कर सके. मृतक जैकी उन्हें लगातार चिढ़ाता था. इससे आक्रोशित होकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. हमलावर मय आला कत्ल के हिरासत में है. केस दर्ज किया जा रहा है. कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Report- Kuldip Kushwah