
समाजवादी पार्टी के विधायक बुधवार को चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन करने जा रहे थे। सपा विधायक आज भाजपा सरकार को किसान, युवाओं और पेंशनर्स के मुद्दों को लेकर घेरने जा रहे थे। इसे पहले ही पुलिस ने सपा विधायकों को घर में कैद कर दिया हैं। और धरना करने जा रहे सभी विधायकों के घर के बाहर कड़ा पहरा लगा दिया गया हैं।
समाजवादी पार्टी ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया हैं, जिसमें सरकार को भ्रष्ट बताते हुए लिखा हैं कि, लोकतंत्र की हत्यारी योगी सरकार! आज विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक शांतिपूर्ण ढंग से जनहित के मुद्दों के पक्ष में प्रदर्शन करने जा रहे हैं। तानाशाह सरकार द्वारा सपा विधायकों को पुलिस का पहरा लगाकर घरों में बंद करना बेहद निंदनीय एवं शर्मनाक! @dgpup
इसके बाद समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक और ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा था कि, महंगाई, बेरोजगारी,ध्वस्त कानून व्यवस्था,भर्तियों में धांधली, स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टचार,गरीब के घरों पर चल रहे बुलडोजर,किसानों की दुर्दशा के मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगने सपा विधायक आज विधानसभा जा रहे हैं। लेकिन पुलिस सपा विधायकों को घरों से निकलने नहीं दे रही। घोर निंदनीय!
बता दें कि समाजवादी पार्टी लगातार प्रदेश के मुद्दों को उठा रही हैं। अखिलेश यादव विपक्ष के नेता के रूप में अपने दायित्व को निभा रहे हैं, और सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं। पार्टी के विधायक आज सरकार को बेरोजगारी, महंगाई आदि के मुद्दों पर घेरने के लिए धरना प्रदर्शन करने वाले थे।