लखनऊ: अखिलेश यादव का आज जाएंगे चंदौली, पीड़ित परिजनों से करेंगे मुलाकात, भारी पुलिस फोर्स तैनात

लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज चंदौली और वाराणसी के दौरे पर हैं। अखिलेश यादव चंदौली में आज पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगे और परिजनों से संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके बाद वाराणसी जाएंगे जहां जेल में बंद कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। वहीं सपा अध्यक्ष के दौरे को देखते हुए कन्हैया यादव के मकान के आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज चंदौली और वाराणसी के दौरे पर हैं। अखिलेश यादव चंदौली में आज पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगे और परिजनों से संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके बाद वाराणसी जाएंगे जहां जेल में बंद कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। वहीं सपा अध्यक्ष के दौरे को देखते हुए कन्हैया यादव के मकान के आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज चंदौली और वाराणसी दौरे पर हैं। अखिलेश यादव 12.30 बजे चंदौली जाएंगे, पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगे और शोक संतप्त परिजनों से संवेदना व्यक्त करेंगे। अखिलेश यादव चंदौली के बाद वाराणसी भी जाएंगे, वाराणसी जेल में बंद कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कन्हैया यादव के मकान के आसपास काफी संख्या मे पुलिस फोर्स तैनात की गई है। घर के आसपास छावनी में तब्दील है।

अखिलेश यादव 12 बजे सड़क मार्ग से सैयदराजा मनराजपुर पहुंचेंगे, मृतक निशा के पिता और परिवार से मुलाकात करेंगे। बता दें, संदिग्ध हालत में निशा यादव की मौत हुई थी। परिजनों का आरोप है कि लड़की के साथ पुलिसवालों ने मारपीट की और उसकी जान चली गई। पुलिस ने दबिश के दौरान दो बहनों के साथ मारपीट की। इस दौरान एक बहन की मौत हो गई। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मारपीट की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन आत्महत्या की भी पुष्टि नहीं है।

Koo App
अत्यंत कर्मठ, बहादुर, संघर्षशील, सदैव कार्यकर्ताओं के लिये लड़ाई लड़ने वाले तथा हर दुःखी-पीड़ित व्यक्ति के साथ खड़े रहने वाले समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री विनोद कुमार सिंह उर्फ़ पंडित सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के लखनऊ कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी तथा वरिष्ठ साथियों संग उपस्थित रहकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। #braveman #punytithi #deathanniversary #naman #drdharamsinghsaini #saharanpur Dr Dharam Singh Saini (@DrDharamSaini) 7 May 2022

Related Articles

Back to top button