लखनऊ: अब्बास अंसारी की तलाश में छापेमारी जारी, मेट्रो सिटी के बाद न्यू विधायक निवास में छापा

आज पुलिस नें मेट्रो सिटी के बाद न्यू विधायक निवास में छापा मारा, बहुखंडी विधायक निवास भी पुलिस ने छापा मारा, गोमतीनगर विस्तार में पुलिस का सर्च ऑपरेशन चला लेकिन पुलिस के हाथ अब्बास अंसारी नही लगा. प्रदेश में अब्बास अंसारी की तलाश के लिए सात विशेष टीमों का गठन किया गया है जो जगह जगह पर छापा मार अब्बास अंसारी को तलाश रही है.

Desk: मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है. उसका बेटा सुभसपा से मऊ सदर की विधान सभा सीट से 2022 में विधायक चुना गया है. जिसकी तलाश में लखनऊ की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बावजूद इसके पुलिस के हाथ खाली है. लखनऊ कमिश्नरेट की पुलिस अब्बास अंसारी को कड़ी मेहनत के साथ तलाश रही है. अब्बास के उपर लखनऊ के महानगस थानें में थाने में मुकदमा दर्ज है जिममें उसके उपर ये आरोप लगाया गया है कि पुलिस को पूर्व में सूचना दिए बिना ही लखनऊ से जारी डबल बैरल बंदूक के लाइसेंस को नई दिल्ली के पते पर ट्रांसफर करा लिया था. अब इस मामलें में लखनऊ कमिश्नरेट की पुलिस अब्बास अंसारी को ढूढ़नें के लिए कई जगहों पर छापेमरी कर रही है.

इसी कड़ी में आज पुलिस नें मेट्रो सिटी के बाद न्यू विधायक निवास में छापा मारा, बहुखंडी विधायक निवास भी पुलिस ने छापा मारा, गोमतीनगर विस्तार में पुलिस का सर्च ऑपरेशन चला लेकिन पुलिस के हाथ अब्बास अंसारी नही लगा. प्रदेश में अब्बास अंसारी की तलाश के लिए सात विशेष टीमों का गठन किया गया है जो जगह जगह पर छापा मार अब्बास अंसारी को तलाश रही है. इस विशेष टीम की मॉनिटरिंग एडीसीपी उत्तर अनिल यादव कर रहे हैं.

टीम नें अभी तक देश के 8 राज्यों में छापेमारी की है. बावजूद इसके पुलिस के हाथ खाली हैं. टीम का कहना है कि अब्बास की लोकेशन बार बार बदल रही है. जिसके कारण उसको पकड़नें में कठिनाई हो रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसको पकड़ लिया जाएगा. गौर हो कि अभी तक कई स्थानों पर पुलिस नें अब्बास को पकड़नें के लिए कई स्थानों पर छापेमारी कर चुकी है. अभी तक लखनऊ से 10 से 12 ठिकानों पर छापेमारी की गई है.

Related Articles

Back to top button
Live TV