लखनऊ: SGPGI के डॉक्टरों की बड़ी उपलब्धि, 10 साल की बच्ची के कटे हाथ को दोबारा जोड़ने में पाई सफलता

लखनऊ में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सर्जरी विभाग के चिकित्सकों की सक्रियता और सूझबूझ से एक 10 साल की बच्ची दिव्यांग होने से बच गई। डॉक्टरों की टीम ने 10 वर्षीय बच्ची के कंधे से कटे हाथ को दोबारा जोड़ने में सफलता पाई है।

लखनऊ। लखनऊ में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सर्जरी विभाग के चिकित्सकों की सक्रियता और सूझबूझ से एक 10 साल की बच्ची दिव्यांग होने से बच गई। डॉक्टरों की टीम ने 10 वर्षीय बच्ची के कंधे से कटे हाथ को दोबारा जोड़ने में सफलता पाई है। बता दें, निगोंहा इलाके में रहने वाली 10 साल की बच्ची का दाहिना हाथ 23 फरवरी को शाम साढ़े चार बजे तेल निकालने की मशीन में फंसने से कंधे के नीचे से पूरी तरह कटकर अलग हो गया था।

बच्चे के परिवारजन उसे तुरंत पीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर ले आये, जिसके बाद डाक्टरों की टीम ने इलाज किया । मरीज को उसके माता-पिता शाम 5:30 बजे तक एपेक्स ट्रामा सेंटर लेकर पहुंच गये। यहां प्लास्टिक सर्जरी और एनेस्थीसिया के डॉक्टर की टीम ने मरीज और उसके कटे हुए दाहिने हाथ की बारीकी से जांच की।

जरूरी जांचों के बाद तुरंत ही उसे आपरेशन थियेटर में शिफ्ट कर दिया गया। कटे हुए हाथ की ऑपरेशन थियेटर में लाकर सफाई की गयी। इसके बाद कटे हाथ को जोड़ने की तैयारी शुरू की गयी।सर्जरी के बाद बच्ची के कटे हुए हाथ ही नियमित निगरानी की गयी। 48 घंटों तक उसको आईसीयू में भर्ती कर प्रतिदिन उसकी ड्रेसिंग की गयी व अन्य जरूरी इंजेक्शन व दवाएं दी गयीं।

Related Articles

Back to top button