लखनऊ : समीक्षा बैठक से संगठन मजबूत करने में जुटी सपा, पार्टी में होंगे कई महत्वपूर्ण बदलाव?

, समाजवादी पार्टी पर उसके कार्यकर्ताओं द्वारा कहीं न कहीं अनदेखी का आरोप लगता रहा है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी कई जगह टिकट बंटवारे को लेकर सपा समर्थकों ने कड़ा विरोध जताया था.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त को लेकर समाजवादी पार्टी ने शनिवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया. सपा की समीक्षा बैठक शनिवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में शुरू हुई. विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सपा की समीक्षा बैठक में कई आयामों पर चर्चा होने वाली है. सपा ने इस बैठक की पहले से ही तैयारी कर रखी थी.

समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए सपा के तमाम जिला जिलाध्यक्षों और सभी प्रत्याशियों को पहले से ही सुचना दे दी गई थी. खबर है कि इस बैठक के बाद समाजवादी पार्टी में महत्वपूर्ण संगठनात्मक बदलाव हो सकते हैं. दरअसल, विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में कई दौर के मंथनों चले. इसके बाद फैसला लिया गया कि संगठन में महत्वपूर्ण बदलाव करना बेहद जरुरी है.

दरअसल, समाजवादी पार्टी पर उसके कार्यकर्ताओं द्वारा कहीं न कहीं अनदेखी का आरोप लगता रहा है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी कई जगह टिकट बंटवारे को लेकर सपा समर्थकों ने कड़ा विरोध जताया था. लिहाजा, एक समय में चुनाव में जहां सपा के बेहतर प्रदर्शन के कयास लगाए जा रहे थे, वहीं टिकट बंटवारे के चलते पार्टी को जो खासा नुकसान हुआ वह भी जगजाहिर है.

बहरहाल, संगठनात्मक बदलाव के लिहाज से सपा ने अब नए और संघर्षशील चेहरों को तवज्जो देने की रणनीति बनाई है. जानकारी के मुताबिक, इस समीक्षा बैठक के फलस्वरूप समाजवादी पार्टी अपने प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक के संगठन में कई जरुरी और महत्वपूर्ण बदलाव कर सकती है.

Related Articles

Back to top button