
लखनऊ. सपा के कद्दावर नेता आजम खान पर दो और केस दर्ज होने के विरोध में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा डेलिगेशन ने यूपी डीजीपी से मुलाकात की है। सपा डेलिगेशन ने आजम खान पर दो और केस दर्ज होने पर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सपा नेता मनोज पांडेय ने यूपी सरकार पर आजम खाने को प्रताड़िता करने का आरोप लगाया।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर आज चार सदस्यों का डेलिगेशन ने आज प्रदेश के डीजीपी डॉक्टर देवेन्द्र चौहान से मुलाकात की। सपा डेलिगेशन ने आजम खान पर हाल ही गवाह कों धमकने के आरोप में दर्ज किए गए दो मुकदमों की कार्यवाई को सरकार का उत्पीड़न बताते हुए सपा के डेलिगेशन ने मेरिट के आधार पर कार्यवाई की मांग की है।
सपा नेता एवं पूर्व मंत्री मनोज पांडेय ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार बदले की भावना से कार्यवाई कर रही है। जबकि आजम खान एक दर्जन बार से विधयाक है वही सांसद भी रह चुके हैं। इस मुद्दे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी सरकारी उत्पीड़न पर आवाज उठा चुके है। लेकिन सरकार लगातार सपा नेता आजम खान का उत्पीड़न कर रही है।