लखनऊ में एक इंटरनेशनल ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। जिसके बाद यूपी STF ने जगह जगह छापेमारी कर 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ठगी करने वाले संगठित गिरोह का मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
STF की टीम ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कैश, कार और बाइक बरामद की है। गिरोह टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर अरबों की ठगी कर रहा था। ठगी करने के लिए कम्प्यूटर, लैपटॉप व मोबाइल को रिमोट कर लिया करते थे। जिसके बाद ये ठगी को अंजाम देते थे। इस गिरोह ने एक इंटरनेशनल कॉल सेंटर भी बनाया हुआ था, जिसकी मदद से ये बाहरी लोगों से बात करते थे। STF की जांच में अब तक 180 करोड़ की ठगी सामने आई है।
STF की टीम ने नोएडा के सेक्टर-59 में चल रहे फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का खुलासा किया। और वहां से 12 मोबाइल, 76 डेस्कटॉप, 81 सीपीयू, 56 वीओआईपी डायलर, 37 क्रेडिट कार्ड समेत अन्य सामग्री बरामद की है। वीओआईपी कॉलिंग का सर्वर लगाकर विदेशी नागरिकों के लैपटॉप, कंप्यूटर पर वायरस डाला जाता था। जिसके बाद उनके कंप्यूटर को रिमोट कर उनके अकाउंट से ऑनलाइन अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर लेते थे।