लखनऊ: NCRB आंकड़ों पर बोले DGP डीएस चौहान- यूपी में अब दंगे खत्म हो गए, महिलाओं-बच्चों के अपराध में आई कमी

उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बरकरार हुआ है, इस बात पर NCRB की रिपोर्ट ने मुहर लगाई है। NCRB की ताजा रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश को विशेष स्थान का दर्जा मिला है। झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा मे जहां सांप्रदायिक सौहार्द के मामले में कई हिंसा हुई तो NCRB की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश मे केवल एक सांप्रदायिक हिंसा हुई।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बरकरार हुआ है, इस बात पर NCRB की रिपोर्ट ने मुहर लगाई है। NCRB की ताजा रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश को विशेष स्थान का दर्जा मिला है। झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा मे जहां सांप्रदायिक सौहार्द के मामले में कई हिंसा हुई तो NCRB की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश मे केवल एक सांप्रदायिक हिंसा हुई।

NCRB आंकड़ों पर यूपी डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा यूपी में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी है। लोगों की सोच में परिवर्तन आ रहा है, ‘महिलाओं,बच्चों के खिलाफ अपराध में कमी आई है। पुलिस की कड़ी कार्रवाई के जरिए अपराध को कम किया गया है। अपराधियों को कड़ी सजा भी दिलाई जा रही है।

यूपी डीजीपी ने कहा अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति है, यूपी में अब दंगे खत्म हो गए, पुलिसिंग को बेहतर किया गया है, महिलाओं की सुरक्षा पर लगातार काम जारी है। उत्तर प्रदेश में अब माहौल अच्छा है, ‘कानून व्यवस्था बेहतर होने से निवेश हो रहा है।

बता दें, NCRB की रिपोर्ट में देशभर में पिछले साल 378 सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं दर्ज की गई। जिसमें सबसे अधिक घटनाएं झारखंड में तो सबसे कम उत्तर प्रदेश में दर्ज हुई। पिछले साल झारखंड में सांप्रदायिक हिंसा की 100 घटनाएं तो उत्तर प्रदेश में सिर्फ एक घटना दर्ज हुई।

Related Articles

Back to top button
Live TV