लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पाकिस्तान सें संबंध होने की आशंका…

पंजाब के लुधियाना में हुए कोर्ट बम ब्लास्ट मामले के मास्टरमाइंड जसविंदर सिंह मुल्तानी को जर्मनी में गिरफ्तार कर लिया गया है। खबरों के अनुसार, जसविंदर सिंह मुल्तानी लुधियाना समेत देश के अन्य शहरों में विस्फोट की योजना बनाने वाली सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का सक्रिय सदस्य है। जसविंदर सिंह मुल्तानी से एजेंसियां जर्मनी में पूछताछ कर रही है।

बता दें पंजाब के लुधियाना में हुए बम ब्लास्ट में 1 की जान चली गई। वही, 5 लोग घायल हो गए हैं। लुधियाना में हुए बम ब्लास्ट में खालिस्तानी आतंकियों का हाथ होने की बात सामने आ रही है। खबरों के अनुसार, लुधियाना ब्लास्ट में पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी ग्रुप का हाथ हो सकता है।

इससे पहले आईबी ने पंजाब सरकार व गृहमंत्रालय को जारी एक पत्र में धमाके की आशंका जाहिर की थी। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट को साजिश कहा है। चन्नी बोले, ‘मैं मौके का जायज़ा लेने के लिए लुधियाना जा रहा हूं, जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है कुछ देश विरोधी ताकतों द्वारा ऐसी घिनौनी हरकतें की जा रही हैं। इसे लेकर सरकार सचेत है, लोगों को भी सचेत रहना चाहिए। बेअदबी की कोशिश की गई सफल नहीं हुए,अब ब्लास्ट किया गया।

Related Articles

Back to top button