
लखनऊ- माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से लाकर नैनी सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है. इसको लेकर जेल में सुरक्षा की सभी इंतजामों को पूरा कर लिया गया है. अतीक अहमद को नैनी जेल की स्पेशल बैरक में रखा जाएगा. यहां सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी व्यवस्था होगी. नैनी जेल प्रशासन इसको लेकर दो दिनों से तैयारियों में जुटा था. खबर आई थी कि माफिया को महिला बैरक में शिफ्ट किया जा सकता है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जेल प्रशासन ने महिला बंदियों को दूसरी बैरम में शिफ्ट किया है.
हमने 2 दिन पहले ही जेल में व्यवस्था कर ली थी। वहां हमने DIG को भी भेजा था। निरंतर 24 घंटे वहां(नैनी जेल) निगरानी हो रही है और जेल को मुख्यालय से भी जोड़ा गया है। कोई समस्या नहीं है: अतीक अहमद को नैनी सेंट्रल जेल लाने पर उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति, लखनऊ pic.twitter.com/0rhWYUsFWf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि हमने 2 दिन पहले ही जेल में व्यवस्था कर ली थी. वहां हमने DIG को भी भेजा था. निरंतर 24 घंटे नैनी जेल की निगरानी हो रही है. जेल मंत्री ने कहा कि जेल को मुख्यालय से भी जोड़ा गया है. कोई समस्या नहीं है.