Mahakumbh: महाकुंभ में लगी आग पर पाया गया काबू , 1 घण्टे के अंदर पहुंचे CM योगी, खुद लिया जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा ले रहे हैं। उनके साथ मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भी साथ में मौजूद हैं। हालांकि..

Mahakumbh: प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र के एक हिस्से में भीषण आग लग गई। घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। कोई जनहानि की सूचना नहीं हैं। लेकिन काफी संख्या में टेंट आदि जल गए हैं।

मौके पर पहुंचे CM योगी

वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा ले रहे हैं। उनके साथ मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भी साथ में मौजूद हैं। हालंकि आग पर काबू पा लिया गया हैं। सीएम योगी ने आग से हुए नुकसान का निरीक्षण किया और अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों की पूरी जांच करने का निर्देश दिया। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौके पर गए हैं। वो समीक्षा बैठक के लिए महाकुंभ में मौजूद थे।

महाकुंभ में लगी आग की जांच

मामले पर एडीजी ने बताया कि महाकुंभ में लगी आग की जांच की जाएगी और घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा। शाम 4.30 बजे आग बुझा ली गई । साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button