Maharashtra: बीजेपी का बड़ा दाव, एकनाथ शिंदे बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र की राजनीति से जुडी सामने आ रही है. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनेंगे. उद्धव ठाकरे ने कल इस्तीफे का ऐलान किया और खुद गाडी चलाकर राजभवन पहुंचे और अपना त्यागपत्र राजयपाल को सौपा. इसी के साथ ही महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया.

Desk : महाराष्ट्र की राजनीति से जुडी सामने आ रही है. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनेंगे. उद्धव ठाकरे ने कल इस्तीफे का ऐलान किया और खुद गाडी चलाकर राजभवन पहुंचे और अपना त्यागपत्र राजयपाल को सौपा. इसी के साथ ही महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया. मिली ताजा जानकारी के अनुसार आज एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. देएकनाथ शिंदे ने 49 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. भाजपा का कहना है कि उनके पास कुल 170 विधायकों का समर्थन है. ये शपथ ग्रहण कार्यक्रम राजभवन में है.

प्रेस वार्ता करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि चुनाव बाद BJP सबसे बड़ी पार्टी थी , BJP-शिवसेना गठबंधन में चुनाव लड़े थे,BJP और शिवसेना की सरकार बननी थी, उद्धव ठाकरे ने अलग फैसला ले लिया था, शिवसेना ने जनमत का अपमान किया था, जनमत महाविकास अघाड़ी को नहीं मिला था, बाबा, साहेब हमेशा ऐसी पार्टियों के खिलाफ रहे, महाराष्ट्र सरकार के 2-2 मंत्री अभी जेल में हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दाऊद से जुड़े मंत्री को उसके पद से नहीं हटाया, बाला साहेब ने हमेशा दाऊद का विरोध किया, उद्धव ने दूसरे दलों के साथ सरकार बनाई, लोग बीजेपी-शिवसेना की सरकार चाहते थे, एकनाथ शिंदे को शिवसैनिकों का समर्थन है, MVA सरकार में हिंदुत्व का अपमान हुआ है, हम एकनाथ शिंदे को समर्थन देंगे.

Related Articles

Back to top button