
क्राइम डेस्क. महोबा में शहर कोतवाली इलाके के एक गांव में घर से जंगल में सहेली के संग लकड़ी बीन रही मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। हवस के हैवान दरिंदे ने 6 वर्षीय मासूम को अपनी हवस का शिकार बना कर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। मामले से पीड़ित किशोरी के परिजनों द्वारा कोतवाली में लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
महोबा शहर कोतवाली इलाके के गांव में रहने वाला दबंग युवक साहिल उर्फ गब्बू मासूम बच्चियों को देखकर हैवान बन गया। अपनी सहेली के साथ मासूम बच्ची जैसे ही जंगल में लकड़ी को इकट्ठा कर रही थी। तभी साहिल ने उसकी सहेली को डांट कर भगा दिया और मासूम को अमरूद का बहाना देकर अपने साथ घने जंगल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है।
घटना की शिकायत मिलते ही पीड़ित परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। गांव के दबंग हैवान की हैवानियत से समूचा गांव शर्मसार है तो वही पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है।