झलकारी बाई अस्पताल पर नगर निगम का ताला, सीएमएस ऑफिस व कैश काउंटर सील

हजरतगंज चौराहा स्थित झलकारी बाई अस्पताल पर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है. गृह कर जमा ना करने के चलते नगर निगम की टीम ने अस्पताल परिसर स्थित सीएमएस ऑफिस व कैश काउंटर को सील कर दिया है. अस्पताल पर 15 लाख 86 हजार का गृह कर बकाया है.

लखनऊ- हजरतगंज चौराहा स्थित झलकारी बाई अस्पताल पर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है. गृह कर जमा ना करने के चलते नगर निगम की टीम ने अस्पताल परिसर स्थित सीएमएस ऑफिस व कैश काउंटर को सील कर दिया है. अस्पताल पर 15 लाख 86 हजार का गृह कर बकाया है. लखनऊ नगर निगम इन दिनों बकाएदारों के खिलाफ बड़ा अभियान चला रहा है. इसी के तहत झलकारी बाई अस्पताल पर यह कार्रवाई हुई है.

अस्पताल के सील होने की कार्रवाई से मरीजों व तीमारदारों को कोई परेशानी ना हो इसका नगर निगम की टीम ने ध्यान रखा है. टीम ने सीएमएस ऑफिस व कैश काउंटर सील को सील कर अस्पताल प्रशासन को गृह कर जमा करने की चेतावनी दी है. फिलहात अस्पताल की सीएमएस अभी अवकाश पर हैं. अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि गृह कर जमाकर सील हुए कार्यालय को मुक्त कराया जाएगा.

Related Articles

Back to top button