
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज सीबीआई के सामने पेश होंगे। मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर बैरिकेडिंग कर दिया गया है। मनीष सिसोदिया के आवास पर जाने की इजाजत किसी को नहीं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ट्वीट करते हुए कहा कि “आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है।
आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है
— Manish Sisodia (@msisodia) February 26, 2023
कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है
मनीष सिसोदिया ने कहा कि “कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नही, भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे, ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है।”
भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूँ कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे। https://t.co/h8VrIIYRTz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2023
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ट्वीट करते हुए कहा कि “भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूँ कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे।”
मोदी इस देश के सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री हैं अडानी के साथ मिलकर पूरा देश बॅच दिया।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 26, 2023
लाखों करोड़ का घोटाला किया अपने घोटालों से ध्यान हटाने के लिये @ArvindKejriwal को फर्जी बदनाम कर रहे हैं।@msisodia को गिरफ़्तार कर रहे हैं।
मोदी जी में हिम्मत है तो अडानी की जाँच कराकर दिखाए।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी इस देश के सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री हैं अडानी के साथ मिलकर पूरा देश बेच दिया। लाखों करोड़ का घोटाला किया अपने घोटालों से ध्यान हटाने के लिये केजरीवार को फर्जी बदनाम कर रहे हैं। सिसोदिया को गिरफ़्तार कर रहे हैं। उन्होने कही कि मोदी जी में हिम्मत है तो अडानी की जाँच कराकर दिखाए।”